ढाका, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक गतिरोध में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों की निंदा की है, साथ ही उन्होंने इस तरह के हमलों को शीघ्र रोकने का आग्रह किया है।
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की रपट के मुताबिक, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल हसन महमूद अली के साथ गुरुवार को वाशिंगटन में हुई अपनी मुलाकात के बाद केरी ने कहा कि लोकतांत्रिक बांग्लादेश में निर्दोष लोगों को निशाना बनाए जाने अथवा ‘राजनीतिक अभिव्यक्ति को रोकने’ की रणनीति को सहन नहीं किया जा सकता।
बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और इसके सहयोगियों ने छह जनवरी से देशव्यापी नाकेबंदी अभियान शुरू कर रखा है। उनकी मांग है कि देश में एक ऐसी कार्यवाहक सरकार की निगरानी में दोबारा से चुनाव हो जो किसी पार्टी का समर्थन न करती हो। बीएनपी ने पिछले साल पांच जनवरी को हुए आम चुनाव का बहिष्कार किया था।
राजनीतिक गतिरोध के परिणामस्वरूप उपजी हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और उनमें से ज्यादातर की मौत सार्वजनिक वाहनों पर आग के गोलों से किए गए हमलों में हुई है। विभिन्न हमलों के कारण देश में आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
केरी ने देश में चल रहे राजनीतिक संघर्ष को शांतिपूर्वक खत्म करने के लिए सरकार से कदम उठाने का आह्वान किया है। साथ ही सभी दलों के लिए शांतिपूर्ण राजनीतिक अभिव्यक्ति को सुनिश्चित करने में बांग्लादेश सरकार की भूमिका को रेखांकित किया है।