लॉस एंजेलिस, 24 जून (आईएएनएस)। रिएलिटी टीवी स्टार केली जेनर और उनके ब्वॉयफ्रेंड रैपर टाइगा को यहां हवाईअड्डे पर काले रंग के एक जैसे परिधान और जूते पहने देखा गया।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, सोमवार को कैलिफोर्निया के एलएएक्स हवाई अड्डे पर केली एवं टाइगा को एक समान परिधान में साथ देखा गया।
दोनों ने रैपर केनी वेस्ट के डिजाइन किए हुए यीजी बूस्ट 350 जूते और काले रंग की पोशाक पहन रखी थी।
केली ने धूप का चश्मा और काले रंग की जैकेट पहनी थी, जबकि टाइगा ने काले रंग की टी-शर्ट के साथ सोनी की चेन और बेसबॉल वाली टोपी भी पहन रखी थी।
केली ने इंस्टाग्राम पर हवाईअड्डे की सुरक्षा से गुजरने के दौरान की एक तस्वीर भी साझा की और लिखा, “यह भी जरूरी है।”
केली और टाइगा पेरिस मेन्स फैशन वीक में हिस्सा लेने के लिए पेरिस गए हैं। फैशन वीक 24 जून से शुरू हो रहा है।