लॉस एंजेलिस, 12 जून (आईएएनएस)। गायिका कैटी पेरी के मेकअप आर्टिस्ट जेकबैले ने अक्टूबर 2015 में आत्महत्या की थी। एक ऑटोप्सी (शव परीक्षण) रपट में इसकी पुष्टि हुई है।
वेबसाइट ‘राडार ऑनलाइन डॉट कॉम’ की रपट के मुताबिक, पेरिस हिल्टन और मारिया कैरे जैसी सेलेब्रिटीज के साथ काम कर चुके जेक बैले पिछले साल अक्टूबर में अपनी कार में मृत पाए गए थे। कानून प्र्वतन एजेंसियों के सूत्रों ने दावा किया है कि बैले की कार्बन मोनोक्साइड विषाक्तता के कारण मौत हो गई थी। अब एक ऑटोप्सी में भी इसकी पुष्टि हो गई है।
ऑटोप्सी रपट के मुताबिक, मेकअप आर्टिस्ट ने कार के भीतर सेरामिक के एक छोटे से कटोरे में कोयला जलाया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
रपट के मुताबिक, “यात्री और ड्राइवर की खिड़कियों पर वाष्प से सावधान रहने के हस्तलिखित संकेत टेप से चिपकाए गए थे। घर की छानबीन में भी आत्महत्या के कई नोट्स मिले थे। ये नोट्स मृतक की मां और उनके निजी सहायक के नाम थे।”
रपट के अनुसार, मृतक की कार से मिला सामान उनके अवसादग्रस्त होने की ओर इशारा करता है।