तिरुवनंतपुरम, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। सर्वोच्च ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस द्वारा साल 2017 में भारत व बांग्लादेश के दौरे का संकेत देने के बाद केरल में कैथलिक बेहद उत्साहित हैं।
पोप ने रविवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि उनकी भारत वा बांग्लादेश की यात्रा ‘लगभग तय’ है।
कैथलिक बिशप्स कॉफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के प्रमुख ने यहां आईएएनएस से कहा, “इस खबर को सुनने के बाद हम सब खुश और उत्साहित हैं। लेकिन, यह अभी शुरुआती संकेत ही है।”
कार्डिनल मोरन मार बेसेलियोस क्लीमिस ने कहा, “पिछले साल सीबीसीआई ने पोप से भारत दौरे पर विचार करने के लिए आग्रह किया था। अब चूंकि उन्होंने अपनी रुचि दिखाई है, इसलिए भारत सरकार की तरफ से उन्हें आधिकारिक निमंत्रण भेजे जाने की जरूरत है।”
क्लीमिस ने कहा, “इसके बाद वेटिकन स्टेट भारत सरकार से बातचीत करेगा। एक बार जब यह हो जाएगा, तो यात्रा कार्यक्रम तय हो जाएगा।”
यदि दौरा तय हो जाता है, तो पोप फ्रांसिस भारत दौरा करने वाले तीसरे पोप बन जाएंगे।