नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। इंडिया ओपन वर्ल्ड सुपरसीरीज बैडमिंट टूर्नामेंट में दूसरी वरीय खिलाड़ी के रूप में हिस्सा ले रहीं मौजूदा विश्व चम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने उम्मीद जताई है कि वह शीर्ष वरीयता स्थान हासिल करने में कामयाब होंगी।
मारिन फिलहाल विश्व वरीयता में चौथे पायदान पर हैं।
टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक अभ्यास सत्र के बाद मारिन ने कहा, “मेरा लक्ष्य यहां खिताब जीतना है और इसके लिए मुझे हर मैच पर ध्यान देना होगा। सायना नेहवाल अच्छी खिलाड़ी हैं और मुझे उनके मुताबिक अपनी रणनीति बदलनी होगी।”
टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के मुकाबले बुधवार से शुरू होंगे और सायना यहां शीर्ष वरीय खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा ले रही हैं।
इस बीच मंगलवार को क्वालीफाइंग मुकाबले का दिन भारत के लिए अच्छा रहा। राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले आर. एम. वी गुरुसाईदत्त मुख्य ड्रा में स्थान हासिल करने में कामयाब रहे।
क्वालीफाइंग के तहत उपलब्ध 20 स्थानों में 14 भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में प्रवेश करने में सफल रहे। इनमें समीर वर्मा, श्लोक रामचंद्र और संयम शुक्ला जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
गुरुसाईदत्त ने क्वालीफाइंग मैच के दूसरे दौर में थाईलैंड के थामासिन सित्थीकोम को 16-21, 21-14, 21-10 से हराया। इससे पूर्व उन्होंने मलेशिया के सात्तावट पोंगनेराट को पहले दौर में 21-14, 21-9 से मात दी।
समीर वर्मा ने भी मलेशिया के जुलफाद्ली जुलकिफ्ली को 21-14, 23-21 से हराया।
मुख्य मुकाबले में बुधवार को महिला वर्ग में सायना और पुरुष वर्ग में लिन डैन अपने पहले दौर के मैच खेलेंगे।