मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड ने कहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन के कोच की नियुक्ति में राष्ट्रीयता को तरजीह नहीं देते हुए यह देखना चाहिए कि कौन इस पद से लिए उपयुक्त है।
द्रविड ने कहा, “हमें कोच चुनते समय यह नहीं देखना चाहिए कि वह कोई भारतीय है या विदेशी। ज्यादा जरूरी यह है कि वह उस पद के लिए उपयुक्त है या नहीं। यह दुनिया बहुत पेशेवर हो चुकी है। बाहर से लोग भारत आते हैं तो कई बार यहां से भी लोग बाहर अपनी सेवाएं देने जाते हैं।”
गौरतलब है डंकन फ्लेचर का भारतीय टीम के साथ कार्यकाल विश्व कप तक ही सीमित था।
जारी आईपीएल सत्र में राजस्थान रॉयल्स टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे द्रविड ने भारत और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला आयोजित करने को लेकर चल रही हालिया बातचीत का भी समर्थन किया और कहा कि क्रिकेट के लिहाज से इन दोनों देशों को बीच कोई भी श्रृंखला दिलचस्प होगी।
केविन पीटरसन के लिए इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के दरवाजे बंद होने संबंधि सवाल पर द्रविड ने कहा, “मैनें राजस्थान रॉयल्स टीम में खेलते हुए उनके साथ कुछ समय बिताया है और मुझे उनसे व्यक्तिगत रूप से कभी कोई परेशानी नहीं हुई। यह प्रशंसकों के लिहाज से बुरा समाचार है। वह शानदार खिलाड़ी हैं।”
द्रविड के अनुसार, “यह अजीब बात है। पहले उनसे कहा गया था कि वह अच्छे प्रदर्शन के बल पर टीम में वापसी कर सकते हैं लेकिन फिर अचानक उन्हें कभी शामिल नहीं किए जाने का फैसला सुना दिया गया।”