पेरिस, 18 जून (आईएएनएस)। यूरो कप-2016 में चेक गणराज्य के खिलाफ हुए मैच में मैदान पर फ्लैयर्स (रोशनी करने वाले पटाखे) फेंकने वाले अपने देश के समर्थकों को टीम के मुख्य कोच एंटे काकिक ‘खेल के आतंकवादी’ बताया है।
मैच के 86वें मिनट में प्रशंसकों ने मैदान पर फ्लैयर्स फेंकने शुरू कर दिए थे, जिसके कारण मैच रोकना पड़ा था।
बीबीसी ने शुक्रवार को काकिक के हवाले से लिखा, “वह क्रोएशिया के समर्थक नहीं थे। वह लोग डरावने थे और मैं उन्हें गुंडे कहूंगा।”
क्रोएशिया को ग्रुप-डी में तुर्की के खिलाफ हुए मैच में हुए बवाल के बाद यूईएफए ने फटकार लगाई थी।
यूईएफए ने कहा था जब उन्हें शनिवार को मैच के अधिकारी से घटना के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी तब वह अनुशासत्मक कार्रवाई शुरु करेंगे।
काकिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि क्रोएशिया का फुटबाल संघ भी इस मामलें में अहम कदम उठाएगा।
उन्होंने कहा, “95 प्रतिशत क्रोएशिया के समर्थक इस घटना से शर्मिन्दा महसूस कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “वह खेल के आतंकवादी थे। यह सिर्फ छह से 10 लोगों का सवाल हो सकता है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें पहचाना जाएगा और सजा दी जाएगी। मुझे उम्मीद है क्रोएशिया फुटबाल संघ इसे रोकने की कोशिश कर रहा होगा, लेकिन यह मुमकिन नहीं है।”