मेड्रिड, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड के कोच और फ्रांसीसी फुटबाल जगत के दिग्गज खिलाड़ी जिनेजिन जिदान का कहना है कि उन्हें कोच पद से बर्खास्त किए जाने से डर नहीं लगता।
जिदान ने कहा कि वह इस बात को जानते हैं कि उन्हें अपने करियर में किसी समय पर इस घड़ी का सामना भी करना पड़ेगा।
इस साल जनवरी में राफेल बेनितेज के स्थान पर रियल क्लब के कोच नियुक्त किए गए जिदान के नेतृत्व में क्लब ने चैम्पियंस लीग जीती। रियल ने 11वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया था।
जिदान हालांकि, पिछले साल क्लब को ला लीगा खिताब जिताने में नाकाम रहे थे। उनकी टीम बार्सिलोना से लीग सूची में एक अंक पीछे रह गई थी।
रियल की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, जिदान ने कहा कि उन्हें क्लब से निकाले जाने का डर नहीं लगता। यह तो एक दिन होना ही है।
रियल के बीते चार मैच ड्रा पर छूटे हैं। इसके बाद जिदान पर दबाव बनना शुरू हो गया है।
जिदान ने कहा कि उन्होंने जो भी किया, उसका भरपूर आनंद लिया है। उनके पास एक बेहतरीन अवसर है और वह जो कर रहे हैं, उससे काफी खुश हैं। वह अपने काम का पूरा आनंद लेते हैं, जो कि हमेशा आसान नहीं होता।