बगोटा, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलंबिया की सरकार और देश का दूसरे सबसे बड़ा गुरिल्ला दस्ता नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) के बीच 27 अक्टूबर को इक्वाडोर में शांति वार्ता शुरू होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, सोमवार को जारी संयुक्त बयान के मुताबिक दोनों पक्षों ने बातचीत का एजेंडा तय कर लिया है। इसमें शांति प्रक्रिया के तहत सामाजिक भागीदारी, लोकतांत्रिक सुधार और पीड़ितों को मुआवजा देना शामिल है।
यह घोषणा कोलंबियाई सरकार और देश के सबसे बड़े वामपंथी विद्रोही गुट रिवोल्यूशनरी आम्र्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (एफएआरसी) के बीच शांति समझौता होने के बाद सोमवार को की गई।
इस शांति समझौते ने ईएलन को सरकार के साथ बातचीत करने को प्रेरित किया। हालांकि, एफएआरसी के साथ हुए समझौते को गत दो अक्टूबर को हुए राष्ट्रीय जनमत संग्रह में मतदाताओं ने खारिज कर दिया है।
जनमत संग्रह के परिणाम का जैसे ही खुलासा हुआ, उसके तत्काल बाद ईएलएन ने कहा कि इस परिणाम के बावजूद वह कोलंबियावासियों से बदलाव के साथ शांति के लिए बिना थके लड़ते रहने के लिए कहेगा।
सद्भावना का प्रदर्शन करते हुए ईएलएन ने इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस के एक बंधक को सोमवार को छोड़ दिया।
कोलंबिया में रेड क्रॉस के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख क्रिस्टोफ हर्निस्क ने कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जिस व्यक्ति को मुक्त किया गया है, वह अपने प्रियजनों से मिलने के लिए रास्ते में है। आईसीआरसी की निष्पक्षता और सशस्त्र संघर्ष में शामिल पक्षों के बीच गोपनीय वार्ता इस अभियान की सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।”