ओस्लो, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस ने शनिवार को ओस्लो में एक समारोह के दौरान शांति का नोबेल पुरस्कार ग्रहण किया। उनके प्रयास से देश में पांच दशक तक चले गृहयुद्ध का अंत हुआ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओस्लो सिटी हॉल में आयोजित समारोह में सांतोस ने एक मेडल, एक व्यक्तिगत डिप्लोमा तथा 870,000 डॉलर ग्रहण किए।
नॉर्वे नोबेल कमेटी के उपाध्यक्ष बेरित रीस-एंडरसन ने कहा, “पुरस्कार राष्ट्रपति सांतोस को अकेले दिया गया। लेकिन यह कोलंबिया के लोगों के लिए भी है।”
राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस को वर्ष 2016 का शांति का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा बीते सात अक्टूबर में की गई थी।