कोलकाता, 24 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शीर्ष वरीय एकल टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन बंगाल टेनिस संघ कॉम्प्लेक्स में मंगलवार से शुरू हुए इमामी कोलकाता ओपन के पहले ही दौर से हारकर बाहर हो गए।
तमिलनाडु के रामकुमार रामनाथन ने दो घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में सोमदेव को 4-6, 6-3, 6-4 से मात दे दी।
पिछले तीन वर्षो से बार्सिलोना में प्रशिक्षण ले रहे रामनाथन ने पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीत लिए।
तीसरे और निर्णायक सेट में भी रामनाथन 1-4 से पीछे चल रहे थे, लेकिन दृढ़ता का परिचय देते हुए उन्होंने सोमदेव से यह सेट भी छीन लिया।
सोमदेव के लिए हालांकि दिन पूरी तरह निराश करने वाला नहीं रहा और युगल मुकाबले में उन्होंने हमवतन जीवन नेदुनचेझियान के साथ पहली बाधा पार कर ली।
भारतीय जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में तीसरी वरीय एक अन्य भारतीय जोड़ी साकेत मायनेनी और सनम सिंह को 2-6, 6-2(10-5) से हरा दिया।
पहले दौर के एक अन्य मुकाबले में पांचवें वरीय आस्ट्रेलिया के ल्यूक सेविले कड़ा संघर्ष करने के बावजूद चीनी ताइपे के ती चेन से 3-6, 6-3, 2-6 से हार गए।
भारत के ही युकी भांबरी ने हालांकि स्पेन के एनरीक लोपेज पेरेज को आसान मुकाबले में 6-2, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।