कोलकाता, 30 मई (आईएएनएस)। फिल्म प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। अगले महीने कोलकाता में आयोजित होने वाले फिल्मोत्सव में यूरोपीय देशों की 21 फिल्में दिखाई जाएंगी।
कोलकाता में दो जून से शुरू होने जा रहे 20वें यूरोपीय संघ फिल्मोत्सव (ईयूएफएफ) में यूरोपीय देशों की कुछ नई और पुरस्कार विजेता फिल्मों को दिखाया जाएगा।
इस फिल्मोत्सव का आयोजन यूरोपीय संघ और यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के दूतावासों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह फिल्मोत्सव कोलकाता में सिने सेंट्रल की साझेदारी में शुरू होगा और नौ जून तक चलेगा।
आयोजकों ने शनिवार को कहा कि बेल्जियम की ‘गो एडी’, बुलगारिया की ‘द फॉरनर’ और क्रोएशिया की ‘एस विज ए विज’ कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो इस फिल्मोत्सव में दिखाई जाएंगी।