मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने विश्व के 10 सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में विराट कोहली को भी शामिल करते हुए कहा है कि भले ही विराट की उम्र कम हो लेकिन वह अभी से दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट के अनुसार रिचर्ड्स ने 10 सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में पहला नाम सचिन तेंदुलकर का लिया। रिचर्ड्स के अनुसार अगर ऐसी कोई महान बल्लेबाजों की टीम चुनी जाती है और उसमें सचिन शामिल नहीं किए जाए तो यह शर्मनाक होगा।
रिचर्ड्स ने सबसे आखिरी बल्लेबाज के रूप में कोहली का नाम शामिल किया और कहा, “बेहद युवा होने के बावजूद अभी ही एकदिवसीय प्रारूप में उनके खाते में 20 से ज्याद शतक है। टेस्ट में भी उनके नाम दस शतक हैं। मैं एकदिवसीय क्रिकेट में उनके आक्रामक शैली को पसंद करता हूं।”
रिचर्ड्स ने मुताबिक कोहली ने जिस अंदाज में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की और आज जिस ऊंचाई तक पहुंच चुके हैं, यह शानदार है।
रिचर्डस ने अपनी इस टीम में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, क्रिस गेल, क्लाइव लॉयड सहित आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडेन और माइकल हसी को भी शामिल किया। साथ ही विरेंद्र सहवाग और दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स को भी जगह दी है।