कोलकाता, 31 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज दौरे के लिए और इंग्लैंड के साथ होने वाली एशेज श्रृंखला के लिए टीम में चुने जाने के बावजूद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने तेज गेंदबाज पीटर सिडल को करार सूची (2015-16) से बाहर कर दिया है।
सीए की राष्ट्रीय चयन समिति ने मंगलवार को टेस्ट टीम की घोषणा के साथ 19 खिलाड़ियों की करार सूची भी जारी की।
सीए की विज्ञप्ति के अनुसार, “खिलाड़ियों को जुलाई-2015 से प्रदर्शन और आगामी एकदिवसीय, टेस्ट और टी-20 श्रृंखला में खेलने की संभावनाओं के आधार पर चुना गया है।”
तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को करार सूची में स्थान मिला है, लेकिन घरेलू मैच के दौरान चोटिल होने के कारण वह टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना सके।
सीए के अनुसार पैटिंसन की चोट पर नजर रखी जा रही है और उन्हें एशेज श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में वापस बुलाया जा सकता है।
सिडल के बारे में सीए के मुख्य चयनकर्ता रॉड मार्श ने कहा कि वह टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर करार सूची में फिर से जगह बना सकते हैं।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की करार सूची में शामिल खिलाड़ी :
जॉर्ज बेली, माइकल क्लार्क, पैट्रिक कमिस, एरॉन फिंच, जेम्स फॉल्कनर, ब्रैड हैडिन, रायन हैरिस, जोस हाजेलवुड, मिशेल जानसन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिंसन, क्रिस रोजर्स, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, शेन वाटसन।