मेलबर्न, 22 फरवरी (आईएएनएस)। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि यह तभी संभव होगा जब छोटी और नई टीमों को शीर्ष टीमों के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका मिलेगा।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और गूगल प्लस हैंगआउट की संयुक्त पहल पर तेंदुलकर ने रविवार को अपने प्रशंसकों द्वारा भेजे जा रहे संदेश का गूगल प्लस और हैंगआउट पर लाइव जवाब दिया।
तेंदुलकर ने अगले विश्व कप में केवल 10 टीमों के हिस्सा लेने से संबंधित आईसीसी के फैसले को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, “अगर हम चाहते हैं कि क्रिकेट ज्यादा देशों में फैले तो हमें नई टीमों को प्रोत्साहित करना होगा ताकि वे हिस्सा ले सकें। हालांकि यह भी जरूर ध्यान रखा जाना चाहिए कि इससे खेल का स्तर प्रभावित न हो।”
तेंदुलकर ने कहा, “हमें देखना होगा कि हम कैसे उन छोटी टीमों के खेल का स्तर बढ़ा सकते हैं। यह तभी होगा जब वे बड़ी टीमों के साथ खेलें।”
तेंदुलकर के अनुसार क्रिकेट में आ रही नई टीमों में बहुत क्षमता है और अक्सर विश्व कप में यह टीमें उलटफेर कर इसका सबूत भी देती रही हैं।
गौरतलब है कि तेंदुलकर आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेली जा रही आईसीसी विश्व कप-2015 के ब्रांड एम्बेसडर हैं।