वेलिंग्टन, 19 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को तूफान पीड़ित वनातू द्वीपसमूह की मदद के लिए यूनीसेफ के साथ धन एकत्रित करने की घोषणा की।
दक्षिण प्रशांत महासागर इलाके में स्थित द्वीपसमूह देश वनातू में बीते सप्ताह आए भीषण तूफान ‘पाम’ के कारण हुई भारी तबाही में मदद प्रदान करने के लिए आईसीसी ने यूनीसेफ के साथ जारी विश्व कप के अगले दो क्वार्टर फाइनल मैचों के दौरान धन एकत्रित करने की घोषणा की।
आईसीसी विश्व कप-2015 के अगले दो क्वार्टर फाइनल मैचों में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान एडिलेड में, जबकि न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज शनिवार को वेलिंग्टन रिजनल स्टेडियम में खेलेंगे।
आईसीसी दोनों मेजबान देशों आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्डो के साथ संयुक्त रूप से यूनीसेफ को उसके राहत एवं बचाव कार्य के लिए 200,00 डॉलर की मदद देंगे।
इसके अलावा आईसीसी दोनों क्वार्टर फाइनल मैचों के दौरान विज्ञापन के जरिए भी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से वनातू की मदद में आगे आने की अपील करेंगे।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, “वनातू जिस आपदा से गुजरा उसे नजरअंदाज करना बेहद मुश्किल है। आईसीसी ने इलाके में हाल के दिनों में क्रिकेट के विकास के लिए आधारभूत संरचना पर काफी निवेश किया, जिसे गंभीर क्षति पहुंची है। आईसीसी इस मुसीबत के समय में वनातू वासियों को अपनी इस पहल के जरिए अपना समर्थन जताना चाहता है।”