मेड्रिड, 28 अगस्त (आईएएनएस)। अग्रणी स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड ने ला लीगा के अपने दूसरे मैच में टोनी क्रूस के आखिरी समय में किए गोल की बदौलत सेल्टा विगो को 2-1 से हरा दिया।
क्रूस ने मैच के 81वें मिनट में अपनी टीम के लिए यह विजयी गोल दागा। रियल अपने दोनों मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पहले मैच में रियल सोसीदाद को 3-0 से हराने वाली रियल मेड्रिड से उसके प्रशंसकों को इस मैच में बड़ी जीत की उम्मीद थी।
लेकिन सेल्टा विगो की बेहद मजबूत रक्षापंक्ति ने रियल मेड्रिड के लिए पहला हाफ संघर्षपूर्ण बना दिया और कोई भी टीम एक भी गोल हासिल नहीं कर सकी।
हालांकि दूसरे हाफ में रियल मेड्रिड ने जल्द ही लय पा ली और एल्वारो मोराटा ने 60वें मिनट में गोलकीपर से लौट कर आई गेंद को नेट में पहुंचा दिया।
हालांकि सेल्टा ने जल्द ही बराबरी कर ली। मैच के 67वें मिनट में सेल्टा के लिए फाबियान ओरेलाना ने यह गोल किया।
इसके बाद रियल ने हमले तेज कर दिए। हालांकि सेल्टा की रक्षापंक्ति लगातार बेहतरीन बचाव करती रही। अंतत: क्रूस का निचा रहा शॉट गोलपोस्ट की दिशा पा गया, जो रियल के लिए विजयी गोल साबित हुआ।