लॉस एंजेलिस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘क्रेजी रिच एशियन्स’ के निर्माताओं ने अपनी हिट फिल्म के सीक्वल की शूटिंग चीन में करने की योजना बनाई है।
फिल्म चीन में अगले माह के अंत तक रिलीज हो रही है लेकिन निर्माता पहले से ही फिल्म के अनुक्रम को शूट करने की योजनाएं बना रहे हैं।
निर्माता जॉन पेनोट्टी, अध्यक्ष एसके ग्लोबल ने कहा कि ‘क्रेजी रिच एशियन्स’ की शूटिंग शंघाई में करने की योजना बना रहे है।
‘वैरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, उन्होंने सोमवार को चाइनीज अमेरिकी फिल्म महोत्सव के को-प्रोडक्शंस सम्मिट में यह जानकारी साझा की।
‘क्रेजी रिच एशियन्स’ केविल क्वान की इसी नाम पर आधारित फिल्म पर आधारित है।