भोपाल, 4 फरवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के विश्व-प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में मार्च माह में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह 14 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेगा।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह फिल्म समारोह विभिन्न श्रेणियों में होगा। संस्कृति विभाग ने समारोह के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं से विभिन्न श्रेणी में प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। प्रविष्टियां ऑनलाइन या डाक से भेजी जा सकती है। प्रविष्टियां 16 फरवरी तक जमा होगी।