Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » खर्च कटौती की आशंका से रेलवे शेयर गिरे

खर्च कटौती की आशंका से रेलवे शेयर गिरे

मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। खर्च में कटौती किए जाने और आय में कमी की संभावना के बीच बुधवार को रेलवे क्षेत्र के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

जियोजित बीएनपी पारिबा फायनेंशियल सर्विसिस के टेकि्न कल रिसर्च डेस्क के सह-प्रमुख आनंद जेम्स ने आईएएनएस से कहा, “आम धारणा है कि ईंधन खर्च घटने के बाद भी भारतीय रेल आय लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगा।”

रेल मंत्री सुरेश प्रभु गुरुवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करेंगे।

जेम्स ने कहा, “वित्तीय घाटा कम करने पर ध्यान होने की वजह से संभावना है कि सरकार बड़ी परियोजना शुरू नहीं करे। इसके कारण निवेशकों का उत्साह ठंडा है।”

रेलवे संबंधी शेयरों में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सीमेंस 2.29 फीसदी गिरावट के साथ 993.85 रुपये पर बंद हुआ।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र 1.21 फीसदी गिरावट के साथ 385.30 रुपये पर बंद हुआ।

एबीबी इंडिया 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 1,077.25 रुपये पर बंद हुआ।

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन 0.57 फीसदी गिरावट के साथ 17.35 रुपये पर बंद हुआ।

कॉनकॉर्स 0.19 फीसदी गिरावट के साथ 1,133.25 रुपये पर बंद हुआ।

गेटवे दिष्ट्रीपार्क हालांकि 2.74 फीसदी तेजी के साथ 213.65 रुपये पर बंद हुआ।

ऑलकार्गो 0.37 फीसदी वृद्धि के साथ 148.30 रुपये पर बंद हुआ।

कालिंदी रेल निर्माण 1.68 फीसदी गिरावट के साथ 135 रुपये पर बंद हुआ।

टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग 1.80 फीसदी गिरावट के साथ 131.05 रुपये पर बंद हुआ।

टीटागढ़ वैगंस 2.60 फीसदी गिरावट के साथ 123.75 रुपये पर बंद हुआ।

कनेक्स माइक्रोसिस्टम्स 3.08 फीसदी गिरावट के साथ 37.80 रुपये पर बंद हुआ।

स्टोन इंडिया 0.52 फीसदी वृद्धि के साथ 67.95 रुपये पर बंद हुआ।

खर्च कटौती की आशंका से रेलवे शेयर गिरे Reviewed by on . मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। खर्च में कटौती किए जाने और आय में कमी की संभावना के बीच बुधवार को रेलवे क्षेत्र के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।जियोजित बीएनपी पारिबा मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। खर्च में कटौती किए जाने और आय में कमी की संभावना के बीच बुधवार को रेलवे क्षेत्र के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।जियोजित बीएनपी पारिबा Rating:
scroll to top