क्राइस्टचर्च, 18 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के बीच किसी तरह के मनमुटाव की खबरों से इनकार किया है। इससे पहले मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षण कोच और प्रशिक्षक ग्रांड लुडेन ने कुछ खिलाड़ियों के व्यवहार से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है।
माना जा रहा था कि जिन खिलाड़ियों की बात की जा रही हैं उनमें शाहिद अफरीदी, अहमद शहजाद और उमर अकमल के नाम शामिल हैं।
पीसीबी ने हालांकि इन खबरों को अफवाह बताते हुए बयान जारी कर कहा, “यह खबर बिल्कुल झूठी है और ऐसा कुछ नहीं हुआ है।”
पीसीबी के अनुसार, “पूरी टीम ने एक साथ बुधवार को अभ्यास किया। लुडेन ने कुछ खिलाड़ियों को अतिरिक्त समय तक दोनों दिन अभ्यास कराया।”
गौरतलब है कि पाकिस्तान को विश्व कप के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों 76 रनों से हार मिली जिसके बाद टीम की खूब आलोचना हुई।
इस बीच यह खबर उड़ी कि लुडेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पीसीबी के प्रवक्ता ने हालांकि इस पर सफाई देते हुए कहा कि लुडेन ने दरअसल विश्व कप शुरू होने से पहले ही व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ने की बात कही थी।
प्रवक्ता के अनुसार पाक टीम प्रबंधन बाद में उन्हें मनाने में कामयाब रहा और लुडेन ने इस्तीफा वापस ले लिया था।
पाकिस्तान टीम फिलहाल क्राइस्टचर्च में है और पूल-बी के अपने दूसरे मुकाबले की तैयारी में जुटी है। पाकिस्तान को दूसरा मैच 21 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।