नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने गंगा संरक्षण योजना के लिए अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने का वादा किया है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने सोमवार को यहां केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती से मुलाकात के दौरान यह वादा किया।
बिशप ने कहा कि स्वच्छ गंगा मिशन के लिए भारत को सभी तरह की तकनीकी सहायता देने में उनके देश को काफी खुशी होगी। उन्होंने कहा कि नदियों में गिरने वाले उत्सर्जन को मापने एवं उसे नियंत्रण में रखने के लिए उनके देश ने एक ‘स्कोर कार्ड’ विकसित किया है, जो गंगा को निर्मल बनाने के प्रयासों में भारत के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
इस पेशकश का स्वागत करते हुए भारती ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के लिए समुचित दिशा-निर्देश तैयार करने में यह पेशकश काफी मददगार साबित होगी।
दोनों नेताओं ने जल प्रवाह की भविष्यवाणी करने, भूजल के पुनर्भरण, भूजल भंडारण के मानचित्रण एवं नदियों को आपस में जोड़ने जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया। भारत के दौरे पर आई गणमान्य ने भारती को ऑस्ट्रेलिया आने का न्योता भी दिया।