लंदन, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के गायक जॉर्ज माइकल का निधन हो गया।
उन्होंने ऑक्सफॉर्डशायर में अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली। वह 53 वर्ष के थे।
समाचार एजेंसी एफे ने एक बयान के हवाले से बताया, “बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहाहै कि हमारे प्यारे बेटे, भाई और दोस्त जॉर्ज का निधन हो गया है।”
बयान के मुताबिक, “इस मुश्किल और भावुक समय में परिवार की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए।”
माइकल का जन्म लंदन में हुआ था। उनकी पिछले चार दशकों लंबे करियर के दौरान 10 करोड़ से अधिक अल्बम बिक चुकी हैं। वह 1984 में रिलीज अपने गाने ‘केयरलेस व्हिस्पर’ के लिए लोकप्रिय थे।