ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 13 फरवरी (आईएएनएस)। डेव कैमरून को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अध्यक्ष पद से हटाने की कोशिश में लगे दिग्गज तेज गेंदबाज जोएल गार्नर ने कहा है कि यदि वह डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष चुने जाते हैं तो वह क्रिकेट में बड़ा बदलाव करेंगे।
उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूआईसीबी के चुनाव सात मार्च को होने हैं और गार्नर ने कहा है कि अध्यक्ष चुने जाने के बाद क्रिकेट का विकास, प्रदर्शन और प्रशासन उनकी प्राथमिकता में होगा।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, गार्नर ने गुरुवार को कहा कि डब्ल्यूआईसीबी के प्रशासक देश के क्रिकेट को जीत अंदाज में चला रहे हैं उसमें बड़े बदलाव की जरूरत है, ताकि लंबे समय से चले आ रहे विवादों का समाधान किया जा सके, जिनके कारण देश में क्रिकेट बुरी स्थिति से गुजर रहा है।
गार्नर बारबाडोस क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष हैं तथा कैमरून को चुनौती देने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं। उल्लेखनीय है कैमरून लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव में खड़े हैं।
गार्नर ने कहा, “डब्ल्यूआईसीबी का मुख्य कार्य क्रिकेट ही होना चाहिए। मेरे खयाल से डब्ल्यूआईसीबी द्वारा पिछले कुछ समय में क्रिकेट का विकास और प्रदर्शन दो ऐसे मुद्दे हैं जिन पर ध्यान नहीं दिया गया है। मेरा मानना है कि पिछले कुछ वर्षो में वित्तीय मामलों पर कुछ ज्यादा ही तवज्जो दी गई।”