नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। अपने माता-पिता की तलाश में एक दशक से अधिक समय बाद पाकिस्तान से स्वदेश लौटीं गीता ने यहां मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल से मुलाकात की।
उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान केजरीवाल ने गीता से एक फेसिलेटर की मदद से सांकेतिक भाषा में बातचीत की।
गीता सोमवार को भारत पहुंचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मीडिया से रूबरू हुई थीं। इसके बाद शाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था।
मोदी ने पाकिस्तान में गीता की देखरेख करने वाली कराची की एधि फाउंडेशन की संस्थापक बिलकिस एधि का आभार जताया। उन्होंने फाउंडेशन को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इतने वर्षो तक भारतीय नागरिक गीता की देखभाल करने के लिए पाकिस्तान सरकार और एधि फाउंडेशन का आभार जताया।