गुड़गांव, 21 नवंबर (आईएएनएस)। गढ़ी हरसरू गांव के पास विभिन्न स्थानों पर शनिवार को मारे गए छाप में अधिकारियों ने एक ड्रम से एक कुंटल से अधिक (100 किलोग्राम से अधिक) नकली घी जब्त किया। यह घी एक किलोग्राम और दो किलोग्राम के पैकेटों में बंद थे।
नकली ‘देसी घी’ के विक्रेताओं के यहां छोपे की कार्रवाई एक समाचार चैनल की रपट के बाद की गई। इसके लिए पुलिस उपायुक्त टी. एल. सत्यप्रकाश ने एक टीम गठित की।
टीवी चैनल की रपट में दिखाया गया था कि गढ़ी हरसरू जंकशन के पास किस तरह नकली घी बनाया जाता है और उसे देशी घी के रूप में जनता को बेचा जाता है। इस अवैध कारोबार की जानकारी होने के बावजूद अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
गढ़ी हरसरू गांव में स्थित रेलवे स्टेशन के पास ही सभी संदिग्ध स्थान थे, जहां यह गोरखधंधा चलता था।
फिलहाल आरोपी भागने में कामयाब रहे, जिसके चलते किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। सभी ठिकाने सील कर दिए गए हैं और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।