गुड़गांव, 25 अगस्त (आईएएनएस)। गुड़गांव में एक कैफे के बाहर मित्रों के बीच हुए वाद-विवाद में एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार यह जानकारी दी।
गुड़गांव, 25 अगस्त (आईएएनएस)। गुड़गांव में एक कैफे के बाहर मित्रों के बीच हुए वाद-विवाद में एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार यह जानकारी दी।
घटना सोमवार देर रात की है। पालम विहार बाजार में अभिषेक उर्फ नीतू और उसके दोस्तों ने मोहित झांगू की गोली मारकर हत्या कर दी।
झांगू गुड़गांव के पास दौलताबाद गांव का निवासी है। वह नीतू को जानता था। जो पास के धनवापुर गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कुछ दिन पहले उनकी हाथापाई हुई थी, लेकिन लोगों के हस्तक्षेप करने के बाद वे दोस्त बन गए थे।
सीसीटीवी फूटेज में कैफे के बाहर खड़े कुछ लोगों को साफ देखा जा सकता है। नीतू और उसके साथियों ने अचानक गोली मारी और मौके से फरार हो गए।
झांगू को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त राजेश कुमार ने आईएएनएस को बताया, “मृतक को कम से कम चार गोली लगी थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”
अभिषेक उर्फ नीतू और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।