गुवाहाटी, 23 फरवरी (आईएएनएस)। असम सरकार ने गुवाहाटी के लिए मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) और गुवाहाटी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (जीएमआरसीएल) को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री तरुण गोगोई 29 फरवरी को खानपारा क्षेत्र में मेट्रो परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
गोगोई की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने शनिवार को एमआरटीएस के लिए विस्तृत परियोजना रपट (डीपीआर) और परियोजना पर काम करने के लिए जीएमआरसीएल के गठन को मंजूरी दी थी।
मंगलवार के बयान के मुताबिक, 203 किलोमीटर लंबे मेट्रो गलियारे का निर्माण तीन चरणों में होगा।
बयान के मुताबिक, प्रत्येक मेट्रो रेलगाड़ी में 975 यात्रियों को ढोने की क्षमता होगी।
परियोजना में भूमि अधिग्रहण पर होने वाले खर्च सहित 18,020 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जीएमआरसीएल असम सरकार की संपूर्ण सहायक कंपनी होगी और परियोजना का संचालन और रखरखाव का काम करेंगी।
बाद में कंपनी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की बराबर हिस्सेदारी वाली संयुक्त उपक्रम बन जाएगी।