पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से तनाव पैदा हो गए हैं. भारत ने इस हमले के बाद से पड़ोसी देश के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, जिससे पाकिस्तान बौखलाया गया है. इन सबके बीच अब केंद्र सरकार ने देशभर में नागरिक सुरक्षा को लेकर तैयारियों को तेज कर दिया है. दरअसल, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वे 7 मई को मॉक ड्रिल यानी नकली अभ्यास करें, ताकि किसी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पहले से हो.
ड्रिल के दौरान, सबसे पहले एयर रेड सायरन बजाया जाएगा जो यह संकेत देगा कि कोई हवाई हमला हो सकता है. इसके बाद नागरिकों को खुद को कैसे सुरक्षित रखना है, इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. ब्लैकआउट की तैयारी भी की जाएगी, ताकि दुश्मन हवाई हमला करते समय निशाना न बना सके. जरूरी संस्थानों या इंडस्ट्रियल प्लांट्स को छिपाने और सुरक्षित रखने के उपाय भी अभ्यास में शामिल रहेंगे.