शंघाई, 8 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी शनिवार को संपन्न हुए 85 लाख डॉलर इनामी राशि वाले डब्ल्यूजीसी एचएसबीसी चैम्पियंस में संयुक्त रूप से 40वें स्थान पर रहे।
एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर मौजूद लाहिड़ी ने रविवार को हुए चौथे राउंड में एक अंडर 71 का स्कोर किया और उनका ओवरऑल स्कोर छह अंडर 282 रहा।
एशिया के इस सर्वाधिक इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में दुनिया के शीर्ष-50 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें स्कॉटलैंड के रसेल नॉक्स ने 20 अंडर 268 के ओवरऑल स्कोर के साथ करियर का पहला पीजीए टूर खिताब जीता।
टूर्नामेंट संपन्न होने के बाद लाहिड़ी ने कहा, “मेरे लिए यह सप्ताहांत निराशाजनक रहा। दूसरा राउंड मेरे लिए सबसे खराब रहा।”
लाहिड़ी दूसरे राउंड में 75 का स्कोर हासिल कर सके थे और उन्होंने कुछ दिन आराम करने की जरूरत पर बल दिया।
लाहिड़ी ने कहा, “यह वर्ष काफी लंबा रहा और मैंने बेहद कम ऊर्जा के साथ खेला। अगले सप्ताह मैं घर जा रहा हूं और वर्ष के आखिरी कुछ प्रतिस्पर्धाओं में अपनी खोई ऊर्जी संचित कर लौटूंगा। इस निराशाजनक प्रदर्शन के लिए आप वास्तव में किसी चीज पर जिम्मेदारी नहीं डाल सकते।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं ऐसा नहीं कह रहा कि मैं थका हुआ था या मैंने खराब खेला। मैंने शनिवार को बेहतर प्रदर्शन किया और ऐसे में शेष राउंड के प्रदर्शन के बारे में आप क्या कहेंगे? मतलब कई कारणों से प्रदर्शन खराब रहा और थकान उनमें से एक था।”
भारत के अन्य खिलाड़ियों में एस. एस. पी. चौरसिया संयुक्त रूप से 46वें स्थान पर रहे।