पोर्ट लुईस, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा और अर्जुन अटवाल हेरिटेज गोल्फ क्लब में सात से 10 मई के बीच आयोजित होने वाले पहले मॉरिशस ओपन में हिस्सा लेंगे।
रंधावा वर्ष-2002 में जबकि अटवाल 2003 में एशियन टूर में शीर्ष पर रहे थे।
थाईलैंड के स्टार गोल्फ खिलाड़ी किराडेक एफिबार्नराट सहित एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट खिताब जीतने वाले चार अन्य खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
यूरोपियन टूर, एशियन टूर और सनसाइन टूर से अनुमोदित 10 लाख यूरो इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में मेजर टूर के कई खिलाड़ी भी खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
थाईलैंड के थावोर्न विराटचैंट और चीन के लियांग वेन-चोंग भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।