नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने हमवतन एस. एस. पी. चौरसिया को हराकर रविवार को 15 लाख डॉलर इनामी राशि वाला इंडियन ओपन खिताबी जीत लिया। तीन हफ्तों के अंदर लाहिड़ी का यह दूसरा खिताब है।
दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) में दूसरे दौर के बाद सात शॉट से पीछे चल रहे लाहिड़ी ने आखिरी दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अंडर 69 का स्कोर किया। वहीं, शनिवार तक शीर्ष स्थान कायम रखने वाले चौरसिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह 76 का स्कोर हासिल कर सके।
दोनों खिलाड़ियों का अंतत: ओवरआल स्कोर सात अंडर 277 से बराबर रहा। इसके बाद 18वें होल पर लाहिड़ी ने बर्डी लगाकर जीत पक्की की।
लाहिड़ी की एशियन टूर में यह सातवीं जबकि यूरोपियन टूर में दूसरी जीत है। उन्होंने दो हफ्ते पहले ही मलेशियन ओपन में जीत हासिल की थी और वह टूर्नामेंट भी एशियन और यूरोपियन टूर द्वारा अनुमोदित था।
जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए लाहिड़ी ने कहा, “यह खिताब जीतना मेरे बचपन का सपना था। मैं इस जीत से खुद स्तब्ध हूं। जिस प्रकार चौरसिया और सिद्दिकुर रहमान खेल रहे थे, उससे ऐसा लग रहा था कि हम सब तीसरे स्थान के लिए खेल रहे हैं।”
चौरसिया चौथी बार इंडियन ओपन में दूसरा स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे हैं। तीन बार के एशियन टूर विजेता चौरसिया इससे पहले 1999, 2006 और 2013 में भी इंडियन ओपन में उप-विजेता रहे थे।
श्रीलंका के मिथुन परेरा थाईलैंड के प्रयाद मार्कसाएंग, आस्ट्रेलिया के मार्कस फ्रेजर और स्वीडन के जोआकिम लागेरग्रेन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।