नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे बांग्लादेश के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी सिद्दिकुर रहमान गुरुवार से शुरू हो रहे 15 लाख डॉलर इनामी राशि वाले इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में जब उतरेंगे तो उनकी कोशिश न केवल खिताब बचाने बल्कि अपनी लय को भी वापस पाना रहेगा।
सिद्दिकुर पिछले दो बार से आखिरी कट में जगह बनाने में नाकाम रहे लेकिन दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) हमेशा से उनके लिए अच्छा साबित हुआ है। दिल्ली गोल्फ क्लब में वह एक बार चैम्पियन रह चुके हैं तथा आठ बार शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान वह दो बार उपविजेता भी रहे।
सिद्दिकुर का सफर हालांकि इस बार आसान नहीं रहने वाला है। उन्हें अभी शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के अनिर्बान लाहिड़ी, राशिद खान, जीव मिल्खा सिंह, एस.एस.पी. चौरसिया, अर्जुन अटवाल और ज्योति रंधावा से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
एशियन और यूरोपियन टूर की ओर से संयुक्त रूप से अनुमोदित इस टूर्नामेंट में स्पेन के मिगुएल जिमेनेज, आस्ट्रेलिया के स्कॉट हेंड, थाईलैंड के प्रोम मिसावाट और कनाडा के रिचर्ड ली आदि भी हिस्सा लेंगे। मिगुएल 2008 के बाद पहली बार भारतीय जमीन पर खेलेंगे।