पणजी, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तरी गोवा में समुद्र तट के पास स्थित कंडोलिम गांव में अपने दो बच्चों की हत्या करने और विदेशी मूल की अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई करने के आरोपी 32 वर्षीय एक व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
कलंगुते पुलिस थाने के प्रभारी, तुषार वर्नेकर ने कहा कि आरोपी फिलिप फर्नाडीस का मनोवैज्ञानिक बीमारी का इलाज चल रहा था।
आश्चर्य की बात यह है कि फिलिप ने खुद पुलिस को इस त्रासदी की जानकारी दी।
वर्नेकर ने कहा, “अपने दो बच्चों की हत्या और पत्नी के उत्पीड़न के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि एलिजा (9) और कैटरीना (3) की गला घोंटकर हत्या की गई, जबकि फिलिप ने पत्नी पर तेज धार के हथियार से हमला किया।