Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 गोवा : मंदिर में छेड़छाड़ मामलों की जांच चाहते हैं मंत्री | dharmpath.com

Saturday , 3 May 2025

Home » भारत » गोवा : मंदिर में छेड़छाड़ मामलों की जांच चाहते हैं मंत्री

गोवा : मंदिर में छेड़छाड़ मामलों की जांच चाहते हैं मंत्री

पणजी, 19 जुलाई (आईएएनएस)। गोवा के मंत्री गोविंद गावड़े और भाजपा के एक अन्य विधायक ने गुरुवार को श्री मंगेशी मंदिर समिति के समक्ष दाखिल छेड़छाड़ के दो मामलों में औपचारिक जांच का स्वागत किया है। इस मंदिर के एक पुजारी पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप है।

कला और संस्कृति मंत्री ने गोवा विधानसभा परिसर से बाहर पत्रकारों को कहा, “मैं इन मामलों में जांच चाहता हूं।” उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से भी जांच कर रहे हैं।

गावड़े ने कहा, “मैंने मंदिर अधिकारियों से नहीं पूछा है। लेकिन मेरे पास भरोसेमंद सूत्रों से सूचना है, क्योंकि यह मेरा विधानसभा क्षेत्र है। मैं यह जानना चाहता हूं कि मंदिर के लोग क्या कहते हैं और क्षेत्र के लोग क्या कहते हैं।”

अमेरिका में पढ़ रही मेडिसीन की एक छात्रा समेत दो युवतियों ने प्रसिद्ध मंगेशी मंदिर के पुजारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। दोनों शिकायतें मंदिर समिति के पास जून में दर्ज कराई गई थीं।

मंदिर समिति को लिखे पत्र में एक शिकायतकर्ता ने कहा, “वह (पुजारी) अपने कमरे से बाहर आया और प्रदक्षिणा के बारे में पूछने के बहाने मेरे पास आकर उसने अपना हाथ मेरे कंधे पर रख दिया। उसके बाद उसने मुझे कसकर पकड़ लिया और मुझे चूमने का प्रयास किया।”

जुलाई की शुरुआत में समिति ने सचिव अनिल कंकरे के जरिए अपने जवाब में कहा कि उसकी जांच के दौरान प्रथम दृष्टया मामला साबित करने के लिए कोई भी भरोसेमंद सबूत उसके हाथ नहीं लगा..शिकायत्कर्ता से आग्रह है कि वह अपनी शिकायत ‘उपयुक्त प्राधिकारी’ के पास ले जाए।’

गोवा पर्यटन विकास निगम के चेयरपर्सन और भाजपा विधायक नीलेश छबराल ने भी छेड़छाड़ के मामले की जांच की मांग की है।

उन्होंने कहा, “सबसे पहले यह मंदिर है। यह पवित्र स्थल है। पवित्र स्थानों में छेड़छाड़ आपत्तिजनक है..पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली है, पुलिस को विस्तृत जांच करनी होगी।”

छबराल ने कहा, “अगर यह होता है, चाहे वह पवित्र स्थल में हो, चर्च, मस्जिद या किसी जगह हो, यहां तक कि सड़क पर भी हो, तो यह कानून के विरुद्ध है। इसलिए मुझे लगता है कि कार्रवाई की जानी चाहिए।”

गोवा : मंदिर में छेड़छाड़ मामलों की जांच चाहते हैं मंत्री Reviewed by on . पणजी, 19 जुलाई (आईएएनएस)। गोवा के मंत्री गोविंद गावड़े और भाजपा के एक अन्य विधायक ने गुरुवार को श्री मंगेशी मंदिर समिति के समक्ष दाखिल छेड़छाड़ के दो मामलों में पणजी, 19 जुलाई (आईएएनएस)। गोवा के मंत्री गोविंद गावड़े और भाजपा के एक अन्य विधायक ने गुरुवार को श्री मंगेशी मंदिर समिति के समक्ष दाखिल छेड़छाड़ के दो मामलों में Rating:
scroll to top