पणजी, 5 मई (आईएएनएस)। पूर्व शिक्षा मंत्री और स्वाधीन कांग्रेस विधायक अतानासियो मोंसेररेट की कथित संलिप्तता वाले दुष्कर्म मामले को महिला पुलिस थाने को स्थानांतरित कर दिया गया है, जो अपराध शाखा के अधीन काम करता है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पणजी पुलिस थाने के अधिकारियों ने बुधवार देर शाम अतानासियो उर्फ बाबुश के खिलाफ नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया। लड़की पूर्व में अतानासियो के यहां काम करती थी।
पुलिस अधीक्षक (अपराध) कश्यप के अनुसार, अनुच्छेद 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 328 (चोट पहुंचाना), 370 (जबरन रोकना), 376 (दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम और गोवा बाल अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
कश्यप ने कहा, “पीड़िता की शिकायत पर बाबुश नामक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़िता नाबालिग है। मामले में आगे जांच जारी है। इसका दायित्व महिला पुलिस थाने ने ले लिया है। जांच शुरुआती चरण में है।”
वहीं, आरोपी अतानासियो ने आईएएनस से कहा कि उनके खिलाफ दर्ज शिकायत एक राजनीतिक षड्यंत्र का नतीजा है।
अतानासियो इस वक्त गोवा से बाहर हैं। उन्होंने कहा, “मैंने इस लड़की को मेरे हॉलमार्क स्टोर में काम करवाने के लिए रखा था, क्योंकि उसके मां-बाप मेरे पास नौकरी की तलाश में आए थे। लेकिन उसने काउंटर से कुछ पैसे चुराए थे और मैंने उसे नौकरी से निकाल दिया था। यह शिकायत झूठी है। मेरे उसके साथ अंतरंग संबंध होने का सवाल ही नहीं उठता।”
उन्होंने कहा, “उसने किसी के कहने पर शिकायत की है।”