नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को ग्राहम क्लार्क को अपनी डिजिटल सेवा व्यवसाय का प्रमुख नियुक्त किया।
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को ग्राहम क्लार्क को अपनी डिजिटल सेवा व्यवसाय का प्रमुख नियुक्त किया।
अपनी नई भूमिका में क्लार्क को अमेरिका में रह कर कंपनी के डिजिटल क्षेत्र के व्यवसाय को वैश्विक स्तर पर फैलाना होगा।
एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज के चीफ ऑपरेटिंग अफसर (सीओओ) ने क्लार्क की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा, “हमारा जोर मुख्य रूप से डिजिटल पर है। हम इस क्षेत्र में बाजार में अग्रणी हैसियत के लिए रणनीतिक दृष्टि से निवेश कर रहे हैं।”