एथेंस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रीस के दो द्वीपों कालीम्नोस व रोड्स में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 21 शरणार्थियों व प्रवासियों की डूबकर मौत हो गई।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ग्रीक तटरक्षक ने कहा कि एक हजार से अधिक शरणार्थियों को लेकर तुर्की जा रही एक नौका कालिम्नोस द्वीप के निकट गुरुवार को डूब गई।
रोड्स द्वीप के निकट एक अन्य नौका हादसा हुआ।
ग्रीस के तटरक्षक के मुताबिक, 144 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन तटरक्षक यह बताने में सक्षम नहीं हैं कि कितने लोग लापता हैं।
बचाव अभियान में ग्रीस तटरक्षक की चार नौकाएं, एक हेलीकॉप्टर व मछली पकड़ने वाली कई नौकाएं लगी हैं।
ग्रीक शिपिंग मिनिस्ट्री के मुताबिक, इस सप्ताह की शुरुआत से लेकर अब तक ग्रीक तटरक्षक ने एक हजार से अधिक लोगों की जान बचाई है, जबकि इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक ग्रीक सागर से लगभग एक लाख शरणार्थियों को बचाया जा चुका है।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी व अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी संगठन के मुताबिक, साल 2015 की शुरुआत से लेकर अब तक पांच लाख से अधिक शरणार्थी व प्रवासी ग्रीस पहुंच चुके हैं, जिनमें अधिकांश मध्य व उत्तरी यूरोप के लिए अपना सफर जारी रखे हुए हैं।