एथेंस, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रीस ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कर्ज की 45.8 करोड़ यूरो (करीब 49.2 करोड़ डॉलर) की एक किस्त चुका दी।
रविवार को ग्रीस के वित्तमंत्री यानिस वैरोफाकिस ने आईएमएफ के प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्दे को वाशिंगटन में हुई एक बैठक में यह भरोसा दिलाया था कि ग्रीस कर्जदाताओं के प्रति अपनी देनदारी निश्चित रूप से पूरी करेगा।