एथेंस, 20 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रीस में बैंकों के बाहर सोमवार को लंबी कतारें देखी जा रही हैं। ये बैंक तीन सप्ताह के लंबे अवकाश के बाद खुले हैं।
बीबीसी के मुताबिक, वास्तुकार वैसिलिस मसेलोस ने कहा कि बैंकों के खुलने से कोई विशेष फर्क नहीं पड़ने जा रहा है।
मसेलोस ने कहा, “बड़ी परेशानी यह है कि हम अपने आपूर्तिकर्ता को भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। इसका परिणाम यह होगा कि हमारे पास आखिरकार बेचने के लिए उत्पाद नहीं रहेगा।”
लोग अब एक सप्ताह में एक बार में अधिकतम 420 यूरो (करीब 455 डॉलर) की निकासी कर पाएंगे।
ग्रीस की बैंकिंग व्यवस्था को चरमराने से बचाने के लिए 29 जून को बैंकों में अवकाश घोषित कर दिया गया था और उसके बाद बैंक ग्राहकों के लिए प्रतिदिन अधिकतम 60 यूरो (66 डॉलर) की निकासी करने की ही अनुमति दी गई थी।
यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को आपात कर्ज के रूप में ग्रीस को 90 करोड़ यूरो (97.5 करोड़ डॉलर) देने की पेशकश की, जिसके बाद बैंकों को खोलने का फैसला किया गया है।