मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। सिद्धार्थ मल्होत्रा को यात्रा का शौक चढ़ गया है। ग्लासगो में ‘बार बार देखो’ की शूटिंग खत्म करने के बाद सिद्धार्थ न्यूजीलैंड की आठ दिन की यात्रा के लिए रवाना हो गए।
मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। सिद्धार्थ मल्होत्रा को यात्रा का शौक चढ़ गया है। ग्लासगो में ‘बार बार देखो’ की शूटिंग खत्म करने के बाद सिद्धार्थ न्यूजीलैंड की आठ दिन की यात्रा के लिए रवाना हो गए।
सिद्धार्थ न्यूजीलैंड पर्यटन के पहले भारतीय एम्बेसेडर के तौर पर वहां जा रहे हैं।
उड़ान भरने से पहले सिद्धार्थ ने ट्विटर पर लिखा, “हवाईअड्डे पर लौट आया हूं। खूबसूरत न्यूजीलैंड के पर्यटन एम्बेसेडर के तौर पर यहां की यात्रा करके उत्साहित हूं। “
अपनी न्यूजीलैंड यात्रा के दौरान सिद्धार्थ इस खूबसूरत देश के विविध नजारों, संस्कृति और स्काई वॉक, स्काई डाइव और डाइविंग जैसी कई रोमांचक गतिविधियों का मजा लेना चाहते हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ अपनी इस यात्रा में देश की स्थानीय पारंपरिक ‘माओरी’ संस्कृति के बारे में भी जानना चाहते हैं।