मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोनम कपूर और उनकी बहन रिया की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वे ग्लैमर और स्टाइलिंग की दुनिया में बेहद शानदार हैं और सभी को प्रेरित करती हैं।
मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोनम कपूर और उनकी बहन रिया की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वे ग्लैमर और स्टाइलिंग की दुनिया में बेहद शानदार हैं और सभी को प्रेरित करती हैं।
पत्रिका ‘ग्रेजिया’ के आवरण पृष्ठ लॉन्च के मौके पर उनसे उनके स्टाइल आइकन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “कई लोग हैं, जो कलाकारों के स्टाइल और ग्लैमर के लिए काफी मेहनत करते हैं। अमी पटेल और अनीता श्रॉफ जैसी कई स्टाइलिस्ट्स हैं जो कड़ी मेहनत करती हैं। मुझे लगता हैं कि इनके कारण आजकल हर कोई स्टाइलिश नजर आता है।”
कंगना ने कहा, “मैं हमारे स्टाइल के लिए इन महिलाओं को श्रेय देना चाहती हूं। इनके अलावा रिया और सोनम भी स्टाइल की दुनिया में शानदार हैं। वे अपने स्टाइल से हमें प्रेरित करती रहती हैं।”
कंगना और सोनम को बॉलीवुड की फैशनेबल अभिनेत्रियों में गिना जाता है।
कंगना ग्रेजिया पत्रिका के आवरण पृष्ठ पर दिखाई देंगी।