अकरा, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। घाना की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी न्यू पैट्रीओटिक पार्टी के नेता नाना अद्दो दनक्वा अकुफो-अद्दो ने पश्चिम अफ्रीकी देश का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया। उन्होंने एक कड़े मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान राष्ट्रपति जॉन ड्रैमानी महामा को हराया।
सत्ताधारी नेशनल डेमोक्रेटिक कांग्रेस के उम्मीदवार राष्ट्रपति महामा ने अकुफो को फोन कर उस समय अपनी हार स्वीकार कर ली जब वह (अकुफो) करीब 10 लाख मतों से आगे चल रहे थे।
चुनाव आयोग के अध्यक्ष चार्लोटे ओसेई ने कहा कि पूर्व महान्यायवादी और पूर्व विदेश मंत्री अकुफो अद्दो को 5,716,026 या 53.85 प्रतिशत वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और निवर्तमान राष्ट्रपति जॉन ड्रैमनी महामा को 4,713,277 या 44.40 प्रतिशत वोट मिले।
अकुफो अद्दो ने चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति महामा और अन्य पांच उम्मीदवारों को हराया, जिनमें देश की पूर्व प्रथम महिला नाना कनाडू अग्येमान रॉलिंग्स शामिल हैं। हालांकि उनकी बेटी जेनेटर रॉलिंग्स राजधानी अकरा में कोर्ले-क्लोट्टे संसदीय सीट जीतने में कामयाब रहीं।
चुनाव आयोग के अनुसार, भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 146,000 चुनाव अधिकारी, 64,000 सुरक्षा अधिकारी और 400 विदेशी पर्यवेक्षक देशभर में तैनात किए गए थे।
नेशनल लिबरेशन काउंसिल ने नाना अकुफो अद्दो के पिता एडवर्ड अकुफो अद्दो को 1966 से 1970 तक के लिए मुख्य न्यायाधीश के साथ-साथ संविधान आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। संविधन आयोग ने दूसरे गणराज्य का संविधान बनाया था।
31 अगस्त, 1970 से 13 जनवरी, 1972 को तख्तापलट होने तक एडवर्ड अकुफो दूसरे गणराज्य में घाना के राष्ट्रपति थे।
नाना अकुफो आगामी 7 जनवरी को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे।