जयपुर, 11 दिसम्बर – जयपुर के एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने कानून तथा प्राथमिक चिकित्सा तकनीक के प्रति लोगों के बीच जानकारी के प्रसार के लिए एक अनोखे विचार को अपनाया है। कानूनी जागरूकता के लिए काम करने वाले संगठन लीगलमित्र ने एक लाख से अधिक चाय की डिस्पोजेबल प्यालियों को सड़क किनारे चाय दुकानों में वितरित किया है, जिसपर विभिन्न भारतीय कानूनों तथा प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित बातें छपी हुई हैं।
प्रत्येक प्याली पर हिंदी में अलग-अलग संदेश छपे हुए हैं। इन प्यालियों पर बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा से कैसे निपटें तथा हृदयाघात एवं सिर में चोट लगने पर प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित बातें छपी हैं।
लीगलमित्र के संयोजक रितेश शर्मा ने आईएएनएस से कहा, “सड़क के किनारे का चाय दुकान चर्चा एवं बहस का अड्डा होता है। हममें से अधिकांश लोग ऐसे दुकानों पर चाय की चुस्कियां लेना पसंद करते हैं।”
शर्मा ने कहा, “जब आप चाय की चुस्की लेते हैं, तो एक नजर तो प्याली पर डालते ही हैं। ये प्यालियां स्वतंत्रता तथा अभिव्यक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का बेहतर हथियार साबित हो सकते हैं।”