लॉस एंजेलिस, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता बर्ट रेनोल्ड्स ने कहा कि उन्हें एचआईवी पॉजिटिव अभिनेता चार्ली शीन के लिए कोई सहानुभूति नहीं है।
लॉस एंजेलिस, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता बर्ट रेनोल्ड्स ने कहा कि उन्हें एचआईवी पॉजिटिव अभिनेता चार्ली शीन के लिए कोई सहानुभूति नहीं है।
बेवसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ ने बर्ट रेनोल्ड्स (79)के हवाले से कहा कि शीन अपनी जिंदगी की कीमत चुका रहा है इसलिए ‘टू एंड अ हाफ मेन’ के अभिनेता के लिए कोई हमदर्दी नहीं है।
रेनोल्ड्स से जब पूछा गया कि वह शीन के लिए सहानुभूति रखते हैं इस पर उन्होंने कहा, “चार्ली इस लायक नहीं है उसका व्यवहार बहुत गलत है।”
रेनोल्ड्स कहा कि चार्ली शी के पिता मार्टिन शीन उनके करीबी मित्र हैं और उन्हें उनके पिता की स्थिति को लेकर काफी संवेदना है।
उन्होंने कहा, “उनके पिता बहुत ही सभ्य हैं और मेरे करीबी मित्र हैं। मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है, लेकिन चार्ली के लिए मुझे बुरा नहीं लगता।”