नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। चीनी नागरिकों को पर्यटक वीजा ऑन अराइवल (टीवीओए) सुविधा देने को लेकर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। इस मुद्दे को लेकर पर्यटन तथा गृह मंत्रालय के बीच बैठक भी हो चुकी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि इस मुद्दे को केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष उठाया।
गृह मंत्रालय के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों ने कल (मंगलवार) इस मुद्दे पर चर्चा की, लेकिन कोई फैसला नहीं हो पाया।”
उन्होंने कहा, “इस मामले पर कोई भी टिप्पणी जल्दबाजी होगी, क्योंकि इसपर विचार किया जा रहा है।”
वीजा ऑन अराइवल योजना को ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन व इटली सहित कई देशों तक विस्तारित किया जाना है। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई में चीन के दौरे पर जाने वाले हैं, इसलिए चीन को टीवीओए देशों की सूची में शामिल करना राजनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है।