कंपनी के वित्तीय परिणामों के अनुसार, कंपनी का लाभ इक्विटी शेयरधारकों के कारण जनवरी और जून के बीच 19.9 अरब युआन (लगभग तीन अरब डॉलर) रहा था।
2016 की पहली छमाही में तेल और गैस का उत्पादन साल दर साल आधार पर 5.99 प्रतिशत गिरावट के साथ 218,99 लाख बैरल रहा।
तेल की गिरती कीमतों से कंपनी के अन्वेषण और उत्पादन खंड का संचालन घाटा पिछले वर्ष इसी अवधि के 1.83 अरब युआन से 21.9 अरब युआन पर पहुंच गया।
कमजोर कीमतों ने हालांकि कंपनी के रिफाइनिंग खंड के परिचालन लाभ में 113 प्रतिशत की वृद्धि करने में योगदान किया।