ईयू में चीन की राजदूत यांग यान्यी ने बीजिंग स्थित सिंगहुआ विश्वविद्यालय से संबद्ध हाईस्कूल के गोल्डन सेल नेशनल ऑर्केस्ट्रा और यूरोपीय स्कूल ब्रसेल्स नंबर 2 के बीच पारस्परिक मेलजोल के उद्घाटन भाषण में यह टिप्पणी की।
इस कार्यक्रम को ईयू में चीन के मिशन और यूरोपीयन स्कूल ब्रसेल्स नंबर 2 ने संयुक्त रूप से प्रायोजित किया।
यांग ने कहा, “हम यहां चीनी नववर्ष का जश्न मनाने इकट्ठा हुए हैं। इसे ईयर ऑफ मंकी भी कहा जाता है। चीनी राशियों के 12 पशुओं में से नौवां बंदर है, जो उत्सुकता, बुद्धिमता, ईमानदारी, जुड़ाव और आशावाद का प्रतीक है।”
उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच परस्पर संवाद से युवाओं को अपनी अंतर्राष्ट्रीय धुरी विस्तृत करने में मदद मिलेगी। इससे मित्रता के संबंध भी मजबूत होंगे।
गोल्डन सेल नेशनल ऑर्केस्ट्रा के लगभग 25 छात्रों ने यूरोप दौरे के दौरान परंपरागत चीनी संगीत की प्रस्तुति दी।