यह 23वां एस्कॉर्ट टास्क ग्रुप अदन की खाड़ी की यात्रा पूरी करने के बाद मलेशिया पहुंचा है। इसमें चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की नौसेना के पोत शियांगतान, झूशान और चाओहू शामिल हैं।
मलेशिया पहुंचने पर मलेशिया-चीनी समुदाय और मलेशिया में रह रहे चीनी लोगों ने उनका अभिनंदन किया।
इस टास्क फोर्स के कमांडर वरिष्ठ कर्नल वांग होंगली ने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों का विकास होगा।
उन्होंने कहा, “चीन और मलेशिया पड़ोसी देश हैं और हमारे बीच संबंध अच्छे हैं।”