वित्त मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, यह राजस्व वृद्धि दर जुलाई में 3.3 फीसदी की बढ़त के मुकाबले कम है।
मंत्रालय ने पिछले साल की समान अवधि में दरों में बढ़ोतरी को इस कमी का जिम्मेदार ठहराया है। चीन की अर्थव्यवस्था 2016 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 6.7 फीसदी बढ़ी है।
चीन ने अर्थव्यवस्था में आपूर्ति आधारित सुधार को प्राथमिकता दी है। केंद्र सरकार ने अगस्त में 479.7 अरब युआन जुटाए हैं। इसमें सालाना आधार पर 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि स्थानीय स्तर पर वित्तीय राजस्व में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 509.7 अरब युआन रहा है।